सातवें वेतन आयोग को कर्मचारी विरोधी बताते हुए डाकघर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को इसके विरोध में काला पट्टी बांध कर काम किया। डाक कर्मी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन करने की मांग कर रहे थे। इससे पूर्व डाक कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने कुछ ऐसी सिफारिशें की है जो कर्मचारी विरोधी है। इसमें कर्मचारियों की प्रोन्नति को लेकर भी काफी विसंगतियां हैं। अगर सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया तो कर्मचारियों के अधिकारों का हनन होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को खारिज करते हुए इसमें संशोधन करने की मांग की है। विरोध जताने वालों में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र बैठा, जितेंद्र सिंह, रतिकांत श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार तिवारी, विजय कुमार गुप्ता, प्रेमचंद्र पासवान, अजीत कुमार सिंह, शशि राज, सुनील कुमार, शिवकुमार मिश्र, बाबूनंदी सिंह, मदन गोपाल, उमेश सिंह सहित काफी संख्या में डाक कर्मी शामिल रहे।