हड़ताल से आइडीबीआई बैंक का काम ठप

 यूनाइटेड फोरम आफ आइडीबीआई आफिसर्स एंड एंप्लाइज के आह्वान पर आइडीबीआई बैंक के कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। जिससे बैंक का काम काज पूरी तरफ से ठप रहा। कर्मचारी बैंक के निजीकरण करने तथा सरकारी की भागीदारी एक प्रतिशत कम करने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान आइडीबीआई बैंक के कर्मचारियों ने इलाहाबाद बैंक, ओबीसी बैंक, आंध्र बैंक कारपोरेशन बैंक तथा आइसीआइसीआई बैंक का काम भी ठप करा दिया। वहीं इस हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भी अपने बैंक का काम ठप कर दिया। इससे पूर्व शहर स्थित आइडीबीआई बैंक के गेट पर आल इंडिया आइडीबीआई बैंक आफिसर्स यूनियन के प्रदेश कमेटी सदस्य सह सहायक प्रबंधक रंजन कुमार सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आइडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत कम नहीं करने को लेकर संसद भवन में आश्वासन दिया था। वर्तमान में इस बैंक में भारत सरकारी की पूंजीधारिता 76.5 प्रतिशत है। लेकिन अब सरकार ने आइडीबीआई बैंक का निजीकरण करने तथा सरकारी की भागीदारी 51 प्रतिशत से कम करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे कर्मचारी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार से आइडीबीआई बैंक को सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनाए रखने की मांग किया। इस मौके पर श्रीमती पल्लवी कुमारी, अंजनी कुमार, राजनारायण सिंह, सुरेंद्र पाण्डेय सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry