मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज कचहरी रोड से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव के पारसनाथ सिंह अपनी बाइक मीरगंज रजिस्ट्री कचहरी रोड में खड़ी कर एक मकान के अंदर गये थे। इसी बीच मौका देख चोरों ने उनकी बाइक की चोरी कर ली। घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।