मांझा बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण

घर से किसी कार्य से मांझा बाजार पहुंची पथरा गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि घर से सामान खरीदने के लिए पथरा गांव की एक लड़की मांझा बाजार गयी थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं सुराग नहीं मिलने पर अपहृत लड़की के पिता ने थाने में सफी अहमद तथा मोहम्मद मुस्तफा के विरुद्ध पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry