चुनावी रंजिश में मारपीट मामले की चार प्राथमिकी

गोपालपुर थाना क्षेत्र में रविवार को मतदान के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर चार-चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैजलहां गांव में हुई मारपीट के मामले में थाने में एक पक्ष से इरफान अंसारी तथा दूसरे पक्ष से संजय कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जबकि लाछपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में थाने में एक पक्ष से राजकुमार पासी तथा दूसरे पक्ष से संतोष कुमार ओझा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इन मामलों में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry