झगड़े के दौरान हृदयगति रुकने से एक की मौत

थाना क्षेत्र के शेर गांव में मंगलवार को पट्टीदारों से झगड़े के दौरान हृदयगति रोग से पीड़ित एक व्यक्ति की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के शेर गांव के चंद्रिका ठाकुर और उनके पट्टीदारों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। कहासुनी होने के दौरान ही चंद्रिका ठाकुर की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry