जिले में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ होगी। दो चरण में होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कालेज प्रशासन की ओर से परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बार स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा दो चरण में होगी। इसका पहला चरण चार से आठ नवम्बर तक होगा। जबकि दूसरे चरण मे बीस नवम्बर से तीन दिसम्बर तक परीक्षा होगी। कालेज सूत्रों ने बताया कि दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर बाद दो बजे से शाम के पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा में पूरे जिले के करीब दस हजार परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। जिला मुख्यालय में परीक्षा को लेकर केन्द्र बनाया गया है। अलावा इसके शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित करने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।