कड़ी चौकसी के बीच होगी मतों की गणना

आगामी आठ नवम्बर को होने वाली मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। गणना स्थन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। यहां पर्याप्त चौकसी के लिए केन्द्रीय बलों को तैनात किया गया है। अलावा इसके गणना स्थल व आसपास के इलाके में 36 दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर मतगणना को लेकर पूरी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिये गये हैं। शहर के हजियापुर मोड़ से विस्कोमान भवन तक जाने वाले मार्ग में दो स्थानों पर ड्राप गेट बनाए गये हैं। यहां सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। अलावा इसके गणना स्थल पर दो गेट बनाये गये हैं। वीआईपी गेट से सामान्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जबकि मुख्य गेट से गणन अभिकर्ता के अलावा गणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों व दंडाधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गणना हाल के अंदर लाइटर, माचिस, मोबाइल, कैमरा आदि को ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। गणना के दौरान स्ट्रांग रूम के समीप ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही माइक आदि की भी व्यवस्था की गयी है। प्रशासनिक स्तर पर गणना स्थल या इसके आसपास के इलाके में किसी भी तरह की दुकान या ठेला व खोमचा लगाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर यह व्यवस्था की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry