मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया खास गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर उमाशंकर साह से इसी गांव के हरेन्द्र साह उलझ गये। विवाद बढ़ने के साथ हुई मारपीट में हरेन्द्र साह सहित चार लोगों ने उमाशंकर साह की पिटाई शुरु कर दी। उन्हें बचाने पहुंचे पिता ऋषिदेव साह, पुत्र पवन कुमार, पत्‍‌नी उषा देवी तथा राकेश साह की भी हमलावरों ने जमकर पिटाई कर दी। सभी लोगों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में उमाशंकर साह के बयान पर थाने में हरेन्द्र साह सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry