साधु संतों के बीच कंबल वितरित

गोव‌र्द्धन पूजा उत्सव को लेकर लगे मेला के अवसर पर रामजानकी संस्कृत मंदिर परिसर में एक सौ एक साधु संतों के बीच कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में डा. ब्रजभूषण मणि त्रिपाठी ने कहा कि विजयीपुर वैदेह स्थल है। यहां विदेही जी ने शताब्दी पूर्व से साधु संतों तथा भिक्षुओं को प्रसाद वे भोजन कराने की परंपरा की शुरुआत की थी। इसी परंपरा को आज भी जीवंत रखा गया है। इस अवसर पर देवेंद्र मिश्रा, विजयी गुप्ता, जगदीश गुप्ता, हरिकिशुन गुप्ता, अरविंद मणि, निशांत कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry