डंपर से बच्चे की मौत पर बवाल, एनएच जाम

छठ पूजा को लेकर थावे बाजार में शनिवार को अपनी मां के साथ आए एक चार वर्षीय बच्चे को उधर से गुजर रहे एक डंपर ने रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोग उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने बाजार को बंद करा कर बस पड़ाव के समीप एनएच 85 पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया। इस दौरान डंपर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक लोगों को प्रदर्शन जारी था। पुलिस उग्र लोगों को समझाने बुझाने में प्रयास में जुटी थी।

बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र गवंदरी फकीराना निवासी मंतोष कुमार यादव की पत्‍‌नी सीमा देवी अपने चार वर्षीय पुत्र अमृत राज के साथ थावे बाजार में छठ पूजा को लेकर कपड़ा खरीदने आयी थी। मां बेटा स्टेशन चौक जाने वाली सड़क पर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तीव्र गति से आ रहे गिट्टी लदे एक डंपर ने बच्चे को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बच्चे की मौत से लोग उग्र हो गए। स्थानीय लोगों ने थावे बाजार को बंद कराकर थावे बस स्टैंड पास एनएच 85 पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया। जिससे इस दौरान उग्र लोग डंपर को क्षतिग्रस्त कर प्रदर्शन करने लगे। एनएच जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। इस हादसे की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी पहुंच गए हैं। जाम तोड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। जिससे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक लोगों का प्रदर्शन जारी था। पुलिस उग्र लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी।

Ads:






Ads Enquiry