थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक बस को रोक कर डेढ़ दर्जन लोगों ने उसमें बैठे बरातियों पर हमला कर दिया। जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए। बरातियों को मारने पिटने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना को लेकर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम दहीभाता गांव निवासी प्रबोध सिंह के भाई कमिस्ट कुमार सिंह की बरात एक बस में सवार होकर निकली थी। बस गांव के बाहर पहुंची ही थी कि लाठी डंडे हथियार से लैश लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने बस को रोक लिया और बरातियों से गाली गलौज करने लगे। जब बरातियों ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। इस हमले में दूल्हे के भाई प्रबोध सिंह, सुबोध सिंह, बराती राहूल कुमार सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि हमला करने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल बरातियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना को लेकर घायल प्रबोध सिंह के आवेदन पर हसनुर मियां, सोनू शेख सहित ग्यारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू शेख को इंद्रवा गांव से गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।