महिला बोगी से तीन यात्री गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गोरखपुर सिवान पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी में बैठे तीन यात्री को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार यात्रियों में नगर थाना के डुमरिया गांव के राहूल कुमार, कुचायकोट थाना के जलालपुर गांव के जाहिर अब्बास तथा कुशीनगर जिला के विशुनपुरा थाना के दुदही बाजार के जिगनू शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर ध्रूमपान करने के आरोप में दो व्यक्तियों को पकड़कर दो दो सौ रुपया जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय, इमामूल हक सहित आरपीएफ के जवान शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry