थाना क्षेत्र के सिहोरवां गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उपेंद्र प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी कुसूम देवी तथा पुत्र प्रदीप कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर घायलों के आवेदन पर शिवजी मांझी, विकास मांझी सहित सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।