थाना क्षेत्र के विदेश टोला निवासी एक महिला की जमीन को कुछ लोगों ने जालसाजी कर के अपने नाम पर बैनामा करा लिया। इस मामले को लेकर महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में विदेशी टोला निवासी निर्मला देवी का कहना है कि थावे बस स्टैंड के करीब बेदु टोला में उनका कोल्ड स्टोर है। कुछ लोगों ने कोल्ड स्टोर के चहारदीवारी के अंदर की एक कट्ठा सात धुर जमीन को जालसाजी कर अपने नाम पर बैनामा करा लिया। इस मामले में बेदु टोला मजिस्टर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।