ढाला बंद करने से उग्र लोगों ने किया बवाल

गोपालगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ढाला नंबर 64 को रेलवे के ठेकेदार द्वारा रविवार को बंद कराने के विरोध में उग्र लोगों ने घंटों बवाल किया तथा निर्माण कार्य को रोक दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। स्टेशन रोड निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि कई वर्ष पूर्व ढाला नंबर 64 बनाया गया था। इस ढाला के माध्यम सैकड़ों लोग हर रोज रेल लाइन को पार करते थे। लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने ढाला को बंद करने के आदेश से लोग काफी परेशान है। ढाला बंद हुआ तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को रेलवे का पटरी बिछाने का काम चल रहा था। काम कर रहे मजदूर ढाला को बंद करने के लिये पत्थर लगा रहे थे। इसी बीच मोहल्ले के उग्र लोग मौके पर पहुंच गये तथा ढाला पर लगाये गये पत्थर को हटा दिया। साथ ही उग्र लोग ढाला को चालू रखने की मांग पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे रेलवे के ठेकेदार ने उग्र लोगों समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस मौके पर जसवंत कुमार, अनिल श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सुमंत कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry