सीएम से मिलेंगे सांख्यिकी कर्मी

 मिंज स्टेडियम परिसर में जिला सांख्यिकी सेवक संघ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान समिति ने सीएम से मिलने का निर्णय लिया। इसके लिए जिला कार्यकारिणी की पांच सदस्यों के नाम भी तय की गयी।

अपनी मांग को लेकर पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने रविवार को मिंज स्टेडियम में एक बैठक जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि संघ के पांच सदस्य अपनी मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विभागीय मंत्री ललन सिंह से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपेंगे। प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश संरक्षक सचिन कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, प्रभात कुमार राव, रामप्रवेश शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर वेतनमान की स्थायी नियुक्ति एव सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग किया जाएगा। बैठक में मुन्ना ठाकुर, नागेंद्र प्रसाद, अमरजीत यादव, अभिनंदन तिवारी, राकेश लाल, राजकुमार शर्मा, अब्दूल्लाह अंसारी, संतोष कुमार, राजीव रंजन, संजीव मांझी सहित कई लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry