व्यवसायी से दो लाख नकदी व बाइक लूटी

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया गांव के समीप अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सिवान जिले के हार्डवेयर व्यवसायी से दो लाख रुपये नकदी व उनकी बाइक लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लेकिन इस मामले में किसी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

जानकारी के अनुसार सिवान जिले के बड़हरिया के हार्डवेयर व्यवसायी मसलूफ अख्तर किसी कार्य से बरहिमा मोड़ पर आए थे। रविवार को अपना कार्य निबटाने के बाद वे मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बरहिमा मठिया स्थित एनएच 28 पर पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें हाथ दिखाकर रोक लिया। जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी, अपराधियों ने उनपर पिस्तौल तान दिया तथा हत्या की धमकी देकर उनके पास मौजूद दो लाख रुपये नकदी तथा बाइक लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये।

Ads:






Ads Enquiry