मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइयां मोड़ के समीप मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि सारण जिले के छपरा थाना क्षेत्र के शिवरहिया विशुनुपुरा गांव निवासी सकलदीप सिंह के पुत्र 50 वर्षीय सत्यदेव सिंह किसी काम से स्कूटी से जिला मुख्यालय आए थे। मंगलवार को ये एनएच 28 पकड़ कर स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। अभी ये मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइयां मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रक से स्कूटी की टक्कर हो गयी। जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार सत्यदेव सिंह की मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।