जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की प्रथम बैठक में सभी होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल तथा सरकारी कार्यालयों में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान तंबाकू नियंत्रण के तमाम पहलू पर विस्तृत विमर्श किया गया। साथ ही तंबाकू निषेध क्षेत्र में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी राहूल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकारी कार्यालयों के अलावा स्वास्थ्य संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान आदि इलाकों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद इसे कड़ाई से लागू करने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एक्ट के प्रावधानों को कड़ाई के साथ लागू करने के लिए जिले के सभी इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर छापामार दस्ते का गठन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बैठक के दौरान तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा चार, पांच, छह ए तथा छह बी में वर्णित प्रावधानों को हर हाल में कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन के अलावा दीपक मिश्रा व कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।