छात्र की याद में शोकसभा आयोजित

सोमवार को शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शोकसभा आयोजित कर हादसे में मारे गए छात्र दानिश सत्तार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा के बाद वर्ग संचालन स्थगित कर दिया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व स्कूल से घर से जाते समय दानिश की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। शोकसभा में विद्यालय के निदेशक केदार कुमार सिंह, प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry