मीरगंज के आलम हास्पीटल में एक डेंगू का मरीज मिला। अस्पताल के चिकित्सक फिरोज आलम ने बताया कि एनएच 1 जांच के बाद उक्त मरीज के शरीर में ब्लड प्लेटेनेस की संख्या बहुत कम मिली। मरीज जिगना गांव निवासी रोहित सिंह पूर्व में चंड़ीगढ़ में काम करते थे। विदित हो कि इसके पूर्व में मीरगंज पंचायत के लगभग एक दर्जन डेंगू की मरीज की शिनाख्त हो चुकी है।