थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचातय में पनप रहे विवादों का रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में बैठक कर सुलझा लिया। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण सहित थानाध्यक्ष विजय महतो, सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव शामिल थे। ज्ञातव्य है कि बुधवार को दो गुटों के लोगों ने बजरंग बली के मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को प्रशासन से हटाने की मांग की थी। वहीं दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया था।