सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फितरत है धोखा देना है। वो अपने लाभ के लिए किसी से संपर्क साध लेते है और फिर उसे बाहर का रास्ता दिखा देते है। श्री मांझी शनिवार को फुलवरिया के कोयलादेव उच्च विद्यालय के परिसर में हम के प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मांझी ने अपने संबोधन में जहां अपने मुख्यमंत्री शासन काल की उपलब्धि गिराया, वहीं नीतीश और लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीस ने सभी कुकर्म किये, उसी जार्ज फर्नाडीस को नीतीश ने सांसद का टिकट तक नहीं दिया। आज वह कोमा की जिंदगी जी रहे है। यही हाल राजद के पूर्व नेता शकील अहमद के साथ किया। उन्हें राज्यसभा भेजने के नाम पर राजद से बुलाकर उनके साथ छल किया गया। श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार 17 वर्षो तक भाजपा के साथ मिलकर केंद्र सरकार में मंत्री रहे। भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अपना कद बढ़ा लिया। लेकिन भाजपा ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी कह कर संबंध तोड़ लिया। महागठबंधन के लोग मुद्दा विहीन हैं, सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति कर रहे है। अपने मुख्यमंत्री काल की घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने मुझ दलित के बेटे को पंद्रह माह के लिए मुख्यमंत्री बनने का समय दिया। लेकिन जब मैने गरीबों, पिछड़ों और बेरोजगारों के लिए काम करना शुरू किया तो मुझे हटाने के लिए सोना तक छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि नीतीश के राज में किसान सिंचाई के लिए बिजली पाने को तरस रहे हैं। बिजली नहीं आती है और हजारों रुपये के बिल आ जाते हैं। मैने गरीब किसानों के लिए बिजली बिल माफ करने की बात कहीं तो क्या मैने गलत किया। उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णो को राज्य सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है। मैने अपने काल में बेरोजगार डिग्रीधारियों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी। लेकिन नीतीश कुमार को यह रास नहीं आया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि भाजपा यदि आरक्षण विरोधी होती तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा नहीं लाये होते। सभा को हम प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक विश्वनाथ बैठा आदि ने भी संबोधित किया।