मतदाता जागरूकता को बालू से बनाई कलाकृति

एक नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत शनिवार को पूर्वी चंपारण से आए कलाकार ने बालू पर मतदाता जागरूकता को लेकर बेहतर कलाकृति उकेरी। इसे देखने के लिए कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में लोग जमा हुए।

शनिवार की सुबह से ही पूर्वी चंपारण का कलाकार मधुरेन्द्र बालू पर मतदाता जागरूकता की कलाकृति उकेरने में लगा था। पूरी तन्मयता के साथ उसने बालू पर कार्टून चरित्र काका गोपाली की तस्वीर उकेरने के बाद उसपर लोकतंत्र की जान, शत प्रतिशत मतदान तथा चलो चलें मतदान करें जैसे स्लोगनों को लिखा। कलेक्ट्रेट परिसर में बालू पर तैयार किये गये इस कलाकृति की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। कई वरीय अधिकारियों का ध्यान भी इस कलाकृति ने अपनी ओर खींचा।

Ads:






Ads Enquiry