कहीं दिखा ताजमहल तो कहीं मिसाइल ने बढ़ाई शान

मोहर्रम को लेकर शनिवार को निकले भव्य जुलूस में कहीं ताजमहल दिखा तो कहीं मिसाइल ने शान बढ़ाई। सदर प्रखंड कार्यलय परिसर में विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ निकले जुलूस पहुंचे। जहां कई सामानों की प्रतिमूर्ति लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। थावे में इस मौके पर मिसाइल की प्रतिकृति निकाली गयी। यह लोगों के आकर्षण के केंद्र में रहा।

शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 11 के लोगों ने अपने ताजिया को बेहतर रूप में प्रस्तुत किया। इसी प्रकार सरेया सहित कई इलाकों से निकले ताजिया भी आकर्षण के केन्द्र में रहे। इस दौरान लोगों ने ताजिया पर प्रसाद चढ़ाया और पूजा भी किया। मेला में आये सदर प्रखंड के नवादा गांव के ताजिया को कुतुब मीनार का रूप दिया गया था। मेले में हर इलाके का ताजिया अपनी अलग-अलग छटा बिखर कर लोगों को आकर्षित करते रहे।

Ads:






Ads Enquiry