विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने के लिए छह आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसे विवाह मंडप की तरह सजाने की तैयारी चल रही है। प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र के अलावा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमठा भुवन, मध्य विद्यालय हरपुर, मध्य विद्यालय साथी, पंचायत भवन नवादा परसौनी और मीरगंज नगर पंचायत भवन को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।