,

वाहन चेकिंग में 4.18 लाख रुपया बरामद

विधान सभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग पर निकली पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों क्षेत्र से 2.68 लाख रुपया बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त कर लिया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात सीओ अब्बू आमीर तथा थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव भोरे बाजार में चौमुहानी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उधर से बोलेरो से गुजर रहे फुलवरिया के बथुआ बाजार के दवा व्यवसायी उमाशंकर प्रशाद को रोककर तलाशी ली तो उसमे से 2.68 लाख बरामद हुए। 
Ads:






Ads Enquiry