आगामी एक नवम्बर को होने वाले विस चुनाव के मतदान को दिन सघन पेट्रोलिंग की जाएगी। चुनाव की तैयारियों में लगे प्रशासन ने सभी छह विस क्षेत्रों में 427 पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात करने का निर्णय लिया है। इस टीम में शामिल अधिकारी सघन पेट्रोलिंग करेंगे। ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या से तत्काल निबटा जा सके।