प्रखंड परिसर स्थित सभागार में सोमवार को दुर्गा पूजा तथा मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पूजा पंडाल आयोजकों को अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। बगैर अनुमति पंडाल नहीं बनाया जाएं। अनुज्ञप्ति के लिए थाने में आवेदन जमा करने पर अनुमंडल से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही अनुमति दे दी जायेगी।