साइबर क्राइम के एक और बैंक के खाताधारी शिकार बन गए। साइबर अपराधियों ने फोन का खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए एटीएम कोड नंबर पूछ लिया और उसके बाद उनके खाता से 25 हजार रुपया उड़ा लिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम निवासी राघव सिंह को बैंक आफ इंडिया में खाता है।