जादोपुर थाना क्षेत्र में रामरतन शाही उच्च विद्यालय में सोमवार को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। जिसका विरोध कर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ भी नारेबाजी की। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जादोपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार रामरतन शाही उच्च विद्यालय में मैटिक का रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि प्रत्येक छात्र से शिक्षक रजिस्टेशन फार्म के नाम पर दस रुपए वसूल रहे हैं। रुपए नहीं देने पर परेशान भी किया जा रहा है। जिसके विरोध में सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया। छात्र अवैध वसूली बंद करने की मांग कर रहे थे।
हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में विवेक सिंह, प्रिंस कुमार, राजा सिंह, भास्कर कुमार, रंजीत कुमार, विशाल कुमार, रिंकू कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।