1991 माडल कार के मालिक हैं लोजपा प्रत्याशी काली पाण्डेय

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय 1991 माडल की मारुति कार के मालिक हैं। दो लाइसेंसी हथियारों के मालिक काली प्रसाद पाण्डेय 1.20 लाख कैश व 19.41 लाख के बैंक बैलेंस के मालिक हैं और उनकी कुल चल व अचल संपत्ति 1.80 करोड़ की है। 1967-68 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले काली प्रसाद पाण्डेय ने नामांकन के समय दाखिल किये गए हलफनामे में इस बात का ज़िक्र किया है कि उनपर कुल आठ आपराधिक मामले लंबित हैं।
Ads:






Ads Enquiry