छह स्थानों पर खोले जाएंगे डिस्पैच सेंटर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में छह स्थानों पर डिस्पैच सेंटर खोले जाएंगे। इन्हीं सेंटरों से मतदान कर्मियों को चुनाव के लिए रवाना किया जाएगा। डिस्पैच सेंटर पर ही कर्मियों को तमाम कागजात के साथ ही अग्रिम राशि का भी भुगतान किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गये एक-एक डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी को नियुक्ति पत्र दिखाने के बाद सस्ते दर पर भोजन व नाश्ता दिये जाने का प्रबंध किया गया है। बूथ से मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मियों को ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा कराये जाने की जद्दोजहद से निजात के लिए अन्य छोटे वाहन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं। अलावा इसके प्रत्येक बूथ पर रसोइया या सहायिका को तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि मतदान कर्मियों को बूथ पर भोजन बनाकर उपलब्ध कराया जा सके।

इनसेट

यहां होगा डिस्पैच सेंटर

* बैकुंठपुर विस क्षेत्र के लिए हाई स्कूल टेकनवास।

* बरौली विस क्षेत्र के लिए हाई स्कूल बरौली।

* गोपालगंज विस क्षेत्र के लिए वीएम इंटर कालेज।

* कुचायकोट विस क्षेत्र के लिए मध्य विद्यालय बालक कुचायकोट।

* भोरे विस क्षेत्र के लिए गांधी स्मारक हाई स्कूल भोरे।

* हथुआ विस क्षेत्र के लिए गोपेश्वर कालेज।

Ads:






Ads Enquiry