विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रशासन ने चुनाव में चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए 28 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। जिनको जिला बदर किया गया है उनमें हथुआ के कुख्यात अमजद अली, बड़ी रायभान निवासी ओसिहर श्रीवास्तव, रतंचक निवासी उमाशंकर कुवंर, मुरेरा निवासी संजय सिंह, कटेया टेर खेम राज निवासी चंद्रसेन यादव, मदरवानी निवासी रामाशंकर चौधरी, कोयलादेवा निवासी योगेंद्र चौधरी, चमारी पट्टी निवासी सतेंद्र दीक्षित, मजिरवां कला निवासी नागेंद्र यादव, सेमरा टोला खरौनी निवासी मलिक चौधरी, सेमराव निवासी गुड्डू राय, नेरूई निवासी अतुल कमकर, खैरटिया निवासी नस्तइम मियां शामिल हैं।