धूम्रपान करते पकड़े गये तो लगेगा जुर्माना

आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ पर धूम्रपान करने वालों की खैर नहीं होगी। प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के दौरान सभी बूथों पर धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी भी बूथ पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने का प्रावधान किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सभी छह विस क्षेत्रों में स्थापित 1727 बूथों पर धूम्रपान पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। इसके लिए सभी पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश जारी किये गये हैं। मतदान के दिन किसी भी बूथ पर अगर कोई व्यक्ति धूम्रपान करते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना का रकम दो सौ रुपया निर्धारित किया गया है। इस कार्य के प्रति आम लोगों को जानकारी देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक बूथ पर धूम्रपान निषेध क्षेत्र का पोस्टर या बोर्ड लगाने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश सभी बूथ या सहायक बूथों पर पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। इस संबंध में चुनाव कार्य में तैनात किये जाने वाले तमाम अधिकारियों को भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

कहां कितने बूथों पर लगेंगे बोर्ड

विस क्षेत्र बूथ सहायक बूथ

बैकुंठपुर 257 11

बरौली 245 07

गोपालगंज 285 08

कुचायकोट 290 11

भोरे 329 10

हथुआ 267 07

कुल 1673 54

Ads:






Ads Enquiry