अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 562 बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। प्रशासन इन बूथों पर विशेष नजर रखेगा। अलावा इसके प्रशासनिक स्तर पर 334 भेद्य बूथों को चिह्नित करते हुए इन बूथों के आसपास के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई इलाकों में मतदाताओं को डराने धमकाने या प्रलोभन दिये जाने की शिकायतों के मद्देनजर भेद्य बूथों की पहचान के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया था। बूथों की स्थिति की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि 334 बूथ ऐसे हैं जहां कुछ दबंग लोग मतदाताओं को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किए जाने के बाद उनपर भी निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रशासनिक स्तर पर 334 बूथों के आसपास के गांवों के ऐसे 1296 लोगों को चिह्नित कर उनपर 107 तथा 116 दप्रसं के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। ताकि इन बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में बगैर डर भय या प्रलोभन के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

तैनात होंगे अ‌र्द्धसैनिक बल

जिले के सभी छह विस क्षेत्रों में चिह्नित किए गए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि बैकुंठपुर विस क्षेत्र में आसन्न विस चुनाव में सबसे अधिक 139 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

कहां कितने बूथ क्रिटिकल

विस क्षेत्र क्रिटिकल

बैकुंठपुर 139

बरौली 125

गोपालगंज 85

कुचायकोट 96

भोरे 52

हथुआ 34

कुल 562

कहां कितने भेद्य बूथ

विस क्षेत्र भेद्य बूथ कार्रवाई

बैकुंठपुर 45 131

बरौली 71 262

गोपालगंज 64 296

कुचायकोट 51 250

भोरे 70 234

हथुआ 33 123

कुल 334 1296

Ads:






Ads Enquiry