सभा स्थल के पास हटाये जा रहे विद्युत तार

आगामी तीस अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मांझा प्रखंड के दानापुर गांव के समीप मैदान में प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर आसपास के इलाके में मौजूद विद्युत तार को हटाने का कार्य तेज हो गया है। सोमवार को बिजली विभाग के कई मेकेनिक तार को हटाने के कार्य में लगे दिखे।

सोमवार को दानापुर स्थित मैदान के आसपास हाई वोल्टेज तार को उतार दिया गया। ऐसे में इलाके के कई गांवों में बिजली की समस्या पैदा हो गयी। कई ग्रामीणों ने बताया कि तार हटाने का कार्य रविवार से ही शुरु हो गया था। ऐसे में गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है। सूत्रों की मानें तो तीस अक्टूबर की सभा समाप्त होने के बाद भी हटाये गये विद्युत तार को दोबारा पोल पर लगाया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry