पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर इस विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। इस बार प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की कई इकाइयां मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पसीना बहा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कहीं मैराथन दौड़ में पदाधिकारी से लेकर कर्मी दौड़ लगा रहे हैं तो कहीं जागरूकता रैली निकाल रहे हैं।