हाथी घोड़े के साथ निकला महावीरी अखाड़ा

प्रखंड के परशुरामपुर में मंगलवार की देर शाम हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने शौर्य का प्रदर्शन कर सभी में जोश भर दिया। हालांकि प्रतिबंध के बावजूद नर्तकियों ने भी जमकर ठुमके लगाए। मंगलवार की शाम से ही महावीरी अखाड़ा को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उल्लास था। देर शाम हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ परशुरामपुर से महावीरी अखाड़ा निकाला गया।
Ads:






Ads Enquiry