विधान सभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए चौकीदारों ने प्रशासन से अग्रिम चुनावी भत्ता देने की मांग की है। सोमवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में हुई चौकीदार दफादारों की बैठक में यह मांग की गयी। बैठक में चौकीदार दफादारों की समस्याओं पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।