दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

हथुआ थाने की पुलिस ने मनीछापर गांव में छापा मारकर एक दुकानदार से पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग करने वाले उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। रविवार को रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के समय से ही पुलिस ने को उपेन्द्र सिंह की तलाश थी। जानकारी के अनुसार मनीछापर गांव के अनिल साह की गांव में स्थित दुकान पर पहुंचकर आरोपी ने पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी।
Ads:






Ads Enquiry