चेकिंग अभियान में 2.70 लाख रुपया बरामद

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार का थावे थाना के समाने चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन लोगों के पास से 2.70 लाख रुपया बरामद किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बोलेरो से जा रहे सिवान जिला के तेली बुजुर्ग निवासी हरीश चंद्र प्रसाद को रोक कर जब जांच की गयी तो बोलेरो से 93 हजार रुपया बरामद हुआ। 
Ads:






Ads Enquiry