प्रखंड के सुपौली पंचायत के बरहिमा शर्मा टोली के ग्रामीण अब वोट मांगने आ रहे राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं से अपने गांव की जर्जर सड़क का हिसाब मांग रहे हैं। जर्जर सड़क के कारण परेशानी झेल रहे इस गांव के ग्रामीणों का चुनावी जर्जर सड़क ही बन गया है। इसी मुद्दे को लेकर नेताओं को घेरने के साथ ही ग्रामीण सड़क पर भी उतरने लगे हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।