सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने ग्रामीणों से मिलकर कहा कि मतदाता भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करें। मतदाताओं को धमकी देने या मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा। इस दौरान एसडीओ ने मौके पर मौजूद बीडीओ को ग्रामीणों की मतदान संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया।