विजयीपुर: मां के साथ खड़े बालक को पिकअप ने रौंदा, मौत

विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा बाजार में शनिवार को अपनी मां के साथ वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े एक छह साल के बालक को तेज गति से जा रही एक पिकअप ने रौंद दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। इस बीच बच्चे की मौत से उग्र हुए ग्रामीणों ने शव को रख कर सड़क जाम कर दिया। हालांकि काफी देर तक चले जाम के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के मठियालाल गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा की पत्नी उमरावती देवी अपने पुत्र छह वर्षीय नुकुल कुशवाहा के साथ किसी काम से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया जाने के लिए घर से निकली थीं। ये अपने गांव से पगरा बाजार पहुंची तथा च्च्चे के साथ सड़क के किनारे खड़ी होकर देवरिया जाने वाली सवारी वाहन का इंतजार करने लगीं। तभी उत्तरप्रदेश की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े नुकुल को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। इसी बीच च्च्चे की मौत की जानकारी मिलने पर मठियालाल गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उग्र ग्रामीणों ने शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हिरासत में लिया गया पिकअप चालक भोरे थाना क्षेत्र के बलवां गांव निवासी हृदया गोड़ बताया जाता है। बताया जाता है कि हादसे के शिकार च्च्चे के पिता बाबूलाल कुशवाहा विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। नुकुल कुशवाहा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry