किशोरी को पीटने के मामले में चौकीदार पर प्राथमिकी

थावे थाना क्षेत्र के अमेठी कला गांव में एक किशोरी को उसके घर पर कब्जा करने के लिए पीटना एक चौकीदार को महंगा पड़ गया। इस मामले में किशोरी के बयान पर चौकीदार सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि अमेठी कला गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र मांझी की पुत्री रीता कुमारी अपनी बहन के साथ अपने घर में रहती है। रीता की शादी तय हो गई है तथा अगले महीने होने वाली शादी के लिए वह जलावन अपने घर में रख रही थी। तभी उसके पट्टीदार तथा चौकीदार जंगबहादुर पासवान कुछ लोगों के साथ वहां पहुंच गए तथा किशोरी को गाली देते हुए जलावन फेंकने लगे। जिसका विरोध करने पर किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल किशोरी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इस घटना को लेकर किशोरी के बयान पर चौकीदार जंगबहादुर पासवान, गिरजा देवी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसका घर हड़पने के लिए चौकीदार पूर्व में भी कई बार मारपीट कर चुके हैं। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry