फुलवरिया के सवनहीपत्ती गाँव से युवक अगवा, हत्या की आशँका

फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहीपत्ती गांव की एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिल अपने ही पती को अगवा करवा दिया. यही नहीं उसके दो बेटों को भी होटल में बेच दिया. युवक की हत्या कर दिये जाने की आशंका है. युवक कुछ दिन पुर्व ही विदेश से कमाकर लौटा था.
वीदित हो इससे पहले युवती अपने प्रेमी सँग भाग गई थी, वापस आने पर पती ने रख लिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry