बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निवासी तथा बस चालक मदन साह की नेपाल के लहान में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। चालक की मौत के बाद उनके परिजनों ने बस के मालिक तथा उनके दो करीबी लोगों पर उन्हें नेपाल में ले जाने के क्रम में खाना में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।
मृत चालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मदन साह पिछले कुछ समय से मदन दुबे की बस पर चालक के रूप में काम करते थे। वे आंख के मरीजों को लेकर नेपाल के लहान जा रहे थे। जहां लोगों के आंखों का ऑपरेशन किया जाना था। परिजनों का यह भी आरोप है कि मदन दुबे और मदन साह ने मिलकर बस की खरीद की थी। लेकिन चालक का कार्य मदन साह ही करते थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि मदन साह के पैसों को हड़पने के लिए एक साजिश के तहत बनकटी गांव के मदन दुबे ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर रविवार की रात में खाना में जहर दे दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हद तो यह कि उनके शव के परिवार के लोगों को सौंपने के बदले मदन दुबे ने उनके शव को लवकहां बॉर्डर पर छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।