थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यदेज की श्रद्धांजलि सभा में हथुआ राज परिवार के महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही व महारानी पूनम साही को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कुशीनगर के थाई मंदिर में हुआ. 70 वर्षों तक लगातार शासन करनेवाले थाई नरेश का निधन 13 अक्तूबर, 2016 को हुआ था. एक साल तक उनके पार्थिव शरीर को रखने के बाद 26 अक्तूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इसके पूर्व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कुशीनगर में किया गया. कार्यक्रम में नरेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सर्वधर्म पाठ हुआ, साथ ही सामूहिक भोज व वस्त्र आदि का वितरण किया गया. हथुआ राज के वंशजों के अलावा गोरखपुर डीआईजी नीलाब्ज चौधरी, कसेया एसडीएम एसपी शुक्ला आदि ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न व चंदन का पौधा देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में इंडो थाई मैत्री संबंधों के शांतिदूत तथा भारत-नेपाल के थाई मंदिरों के मुख्य एबाट प्रा बोधिवोंग के नेतृत्व में राज परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना की.मुख्य एबाट ने राज परिवार को थाइलैंड में रॉयल गेस्ट बनने का आमंत्रण दिया. मौके पर संजय कुंवर, एसएन शाही, अजीत राय, चंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार, संजय ठाकुर, दीपक कुमार, विपिन राय, श्रीप्रकाश, राजू कुमार आदि राज कर्मी थे.